Site icon Raj Daily News

आलिया भट्ट पर बिगड़े सौतेले भाई राहुल के बोल:कहा- न शक्ल, न टैलेंट, मेरी सगी बहन पूजा भट्ट के सामने आधी भी नहीं है

1 5 1745391617 GZT2nG

आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में न सिर्फ एक्ट्रेस की तुलना अपनी सगी बहन से की बल्कि ये भी कहा कि वो उनके आगे कुछ भी नहीं है। राहुल भट्ट ने कहा है कि शक्ल और टैलेंट में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट की आधी भी नहीं हैं। इसी दौरान उन्होंने रणबीर कपूर पर भी अटपटा बयान दिया है। हाल ही में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राहुल भट्ट से कहा गया कि आलिया भट्ट, भट्ट परिवार को लीगेसी को आगे बढ़ा रही हैं। इस पर राहुल ने कहा, अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मेरे ख्याल में, वो (आलिया) मेरी सगी बहन (पूजा भट्ट) के आगे आधी भी नहीं है। न तो टैलेंट, न तो लुक और न तो सेक्सी। मेरी सगी बहन के सामने पानी कम चाय। अगर आप हम सभी भाई बहनों में पूछोगे कि सबसे ज्यादा टैलेंटेड कौन है या सबसे ज्यादा मोरलिस्टिक कौन है, तो वो पूजा है। आगे राहुल भट्ट ने ये भी कहा कि पूजा भट्ट ही उनके पिता की लीगेसी को आगे ले जाने वालीं असल उत्तराधिकारी हैं। रणबीर कपूर पर बात करते हुए राहुल भट्ट ने कहा है, वो एक अच्छा पिता है। एक्टिंग का पता नहीं, मुझे समझ में नहीं आता, एक्टिंग कौन है, एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, कपूर कौन है। कुछ फर्क नहीं पड़ता। बाप अच्छा है। बच्ची से प्यार करता है, मेरे लिए इतना काफी है। बाकी सब नाम, शोहरत, एनिमल, जाएगा, आएगा, घूम फिरकर बात आती है कि वो अच्छा पिता है। वो मेरी सौतेली बहन की इज्जत करता है, बस। बताते चलें कि महेश भट्ट ने साल 1970 में किरण भट्ट से शादी की थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे पूजा और राहुल हैं। 1986 में महेश भट्ट ने सोनी राजदान से दूसरी शादी की थी, जिससे उन्हें आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं। सोनी राजदान से शादी करने के लिए महेश भट्ट ने इस्लाम कबूल कर लिया था, जिससे उन्हें पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े।

Exit mobile version