rpsc 1742866618 L3OW5a

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मई माह में प्रस्तावित चार विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन व आवेदन फॉर्म विड्रॉ करने की आज लास्ट डेट है। कैंडिडेट्स आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। भूवैज्ञानिक एवं सहायक खनि अभियंता (खान एवं भूविज्ञान विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन 7 मई 2025 को, सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा- 2024 (09 विषय) का आयोजन 12 मई से 16 मई 2025 तक, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (गृह विभाग) परीक्षा-2024 (08 विषय) का आयोजन 12 मई से 16 मई 2025 तक एवं जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) परीक्षा- 2024 का आयोजन 17 मई 2025 को करवाया जाना प्रस्तावित है। इसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन कर सकता है। इस दौरान आवेदन फॉर्म विड्रो करने का अवसर भी दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। बिना योग्यता वाले कैंडिडेट्स भी कर सकेंगे विड्रॉ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव नहीं होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्रवाई की जा सकती है। अतः ऐसे अभ्यर्थी भी उक्त अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रो बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ किया जा सकता है।

By

Leave a Reply