555a3daf 1423 450b aecb 7c9049cf08fd 1742482571916 sSF4fd

आसींद में शीतला माता मंदिर विकास समिति ने गुरुवार रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया। मंदिर प्रांगण को रंग-रोगन और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। कार्यक्रम में सवाई सिंह एंड पार्टी ने भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। महिलाएं अपने परिधानों में सज-धजकर मंदिर पहुंची। उन्होंने शीतला माता को जल से ठंडा किया। रात्रि जागरण के लिए दीपक प्रज्वलित किए गए। मंदिर विकास समिति के सदस्य महावीर सेन, सुनील कुमार सेन सहित अन्य सभी सदस्य भजन संध्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

By

Leave a Reply