ग्रीष्मावकाश खत्म होने को है एक जुलाई से राज्य के स्कूल वापस शुरू हो जाएंगे। लेकिन अभी तक महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में चयनित शिक्षकों का पदस्थापन नहीं हुआ है। चयन परीक्षा में सेलेक्ट हुए शिक्षकों की पोस्टिंग में विलंब से शिक्षक समुदाय में नाराजगी है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी इस मसले पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल से मिले। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में चयनित शिक्षकों के पदस्थापन कार्रवाई पूरी करने की मांग की। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने बताया कि पिछले साल अगस्त में परीक्षा हुई जिसका परिणाम दिसंबर में घोषित कर दिया गया है। बावजूद इसके अब तक पदस्थापन नहीं मिलने से शिक्षकों में नाराजगी है। यदि शिक्षा विभाग की ओर से जल्द आदेश जारी नहीं हुए तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वार्ता में शिक्षा सचिव में संगठन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। इस संबंध में तैयारी चल रही है। छह माह से पोस्टिंग का इंतजार : महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदस्थापन के लिए चयन परीक्षा में शामिल हुए शिक्षक पिछले 6 माह से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। चयनित शिक्षकों को अभी तक जिला आवंटन नहीं किया गया है। आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय के सामने धरना भी लगा रखा है। ऐसे में संभावना है कि अगले सप्ताह तक इन्हें पोस्टिंग के लिए जिला आवंटन किया जा सकता है।

Leave a Reply