इंग्लैंड ने भारत की अंडर-19 टीम को नॉर्थैम्पटन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने पहला मुकाबला जीता था।
सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट पर 290 रन बनाए। विहान मलहोत्रा ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में नौ विकेट खोकर 291 रन बनाए कर मैच को जीत लिया। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाते खोले ही पवेलियन लौटे
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे पहली गेंद पर ही आउट हो गए। एलेक्स फ्रेंच ने बोल्ड किया। खराब शुरुआत के बावजूद वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने पारी को संभाला। भारत का दूसरा विकेट 69 रन पर गिरा। सूर्यवंशी 35 गेंदों में 45 रन बना कर आउट हो गए। वहीं 119 के स्कोर पर विहान भी आउट हो गए। उन्होंने 68 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए। इसके बाद मौल्यराजसिन्ह चावड़ा और अभिज्ञान कुंडु ने पारी को संभालने की कोशिश की। चावड़ा को एलेक्स ग्रीन ने बोल्ड किया। वह 43 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए जबकि कुंडु 41 गेंदो में चार चौके की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के खिलाफ राहुल कुमार और कनिष्क चौहान ने भी 290 तक स्कोर पहुंचाने में मदद की। राहुल ने 47 गेंदों पर 47 रन और कनिष्क चौहान ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए।
वहीं, आरएस अम्ब्रीश ने चार, मोहम्मद एनान ने छह, हेनिल पटेल ने सात और युद्धजीत गुहा ने एक* रन बनाया।
इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स फ्रेंच ने सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि जैक होम और एलेक्स ग्रीन को तीन-तीन विकेट मिले। कप्तान थॉमस रियू ने 131 रन की पारी खेल इंग्लैंड को जीत दिलाई
291 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रियू ने 131 रन की पारी खेल कर टीम को दिलाई। उन्होंने 89 की गेंद पर 131 रन बनाएं। इससे पहले इंग्लैंड का 3 विकेट 47 रन पर गिर गया था। जिसके बाद थॉमस रियू और रॉकी फ्लिंटॉफ ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 128 गेंदों पर 123 रन की पार्टनरशिप हुई। रॉकी फ्लिंटॉफ ने 68 गेंदों पर 39 रन बनाए। उनके अलावा जोसफ मोर्स ने 13, राल्फी अलबर्ट ने 18, जैक होम ने तीन और एलेक्स ग्रीन ने 12 रन बनाए। भारत की तरफ से आरएस अम्ब्रीश ने चार विकेट लिए जबकि हेनिल पटेल और युद्धजीत गुहा को दो-दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा कनिष्क चौहान ने एक विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड अंडर-19 ने भारत को एक विकेट से हराया:कप्तान थॉमस रियू ने 131 रन की पारी खेली; सीरीज 1-1 से बराबरी पर
