फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित देश के प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट में शुमार रहने वाले मिस सेलेस्ट इंडिया का ग्रैंड फिनाले सीकर रोड स्थित चौमू पैलेस में आयोजित किया जाएगा। चौमू पैलेस के जीएम मुकेश परेवा ने बताया मिस सेलेस्ट इंडिया ब्यूटी पैजेंट को ऐतिहासिक महल में आयोजित किया जाता है, जो देशभर में चर्चाओं में रहता है।
आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया मिस सेलेस्ट इंडिया 2024 का आयोजन जयपुर में किया जा रहा । टूरिज्म, इंडियन कल्चर और हेरिटेज को प्रमोट करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विनर्स इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जाकर कलर एक्सचेंज एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करती नजर आएंगी। इसमें तीन टाइटल दिए जाएंगे, मिस सेलेस्ट इंडिया 2024, द मिस ग्लोब इंडिया 2024 और मिस प्लैनेट इंडिया 2024। गौरतलब है कि मिस ग्लोब इंडिया 2023 ऐश्वर्या पातपाटि 7 साल के बाद फाइनल राउंड में पहुंच कर टॉप 15 में इंडिया की जगह बना चुकी है। इस वर्ष भारत की द मिस ग्लोब में प्रबल दावेदारी रहेगी।
इंटरनेशनल टाइटल के लिए जयपुर में शुरू होगी जंग:चौमू पैलेस में 11 अगस्त को होगा आयोजन, देशभर से पहुंचेंगी टॉप फाइनलिस्ट
