images 8 1721412154 d8rvhZ

राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 के अन्तर्गत इंटर्नशीप कर बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आशार्थियों का जिला रोजगार अधिकारी खेताराम मेघवाल व सहायक प्रोग्रामर आसिफ खान द्वारा बागीदौरा तहसील क्षेत्र के राउमावि बागीदौरा, बड़लीपाड़ा, अगोरिया एवं राप्रावि आम्बा जिबेलापाड़ा में औचक निरीक्षण किया। जिसमें इंटर्नशीप करने वालों आशार्थियों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति देने के लिए निर्देशित किया। प्रधानाचार्य को राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं में इन प्रशिक्षुओं का सहयोग लेने के प्रोत्साहित किया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बांसवाड़ा द्वारा विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, महिला एवं बाल विचकास, ग्राम पंचायतों व अन्य शहरी विभागों में आशार्थियों को इंटर्नशीप आवंटित की गई है। जिसमें 4124 आशार्थी इंटर्नशीप कर भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार विभागों में निरीक्षण किए जाएंगे।

By

Leave a Reply