लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा 2,729 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार (YoY) पर यह 12% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,091 करोड़ रुपए रहा था। इंडिगो के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 17% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 19,571 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 16,683 करोड़ रुपए रहा था। इस साल 50.51% चढ़ा इंडिगो का शेयर
इंडिगो के शेयर 1.15% बढ़कर 4,483 रुपए पर बंद हुए। 6 महीने में शेयर ने 54.80% का रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में ये 76.51% चढ़ा है। इंडिगो एयरलाइन को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने आज 26 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। 15 पैसेंजर एयरक्राफ्ट बढ़े, 1.1% फ्लाइट कैंसिल हुई भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है इंडिगो
इंडिगो बाजार हिस्सेदारी में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसकी स्थापना 2006 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी। ये रोजाना 2000 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। 80 से ज्यादा डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 30 से ज्यादा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर इंडिगो की फ्लाइट चलती है। ये 110+ डेस्टिनेशन को जोड़ती है। एयरलाइन की 320 से ज्यादा एयरक्राफ्ट की फ्लीट है। इसके 50 करोड़ से ज्यादा कस्टमर है।
