Site icon Raj Daily News

इंडियन कल्चर फंड और हेरिटेज फाउंडेशन की टीम आई थांवला:चारभुजानाथ और शिव मंदिर का सर्वे किया, 10वीं से 14वीं सदी के शिला लेख देखे

नागौर जिले के थांवला गांव में भारतीय सांस्कृतिक निधि अध्याय नागौर और सेव अवर हेरिटेज फाउंडेशन के एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने चारभुजानाथ मंदिर और प्राचीन शिव मंदिर का सर्वे किया। 10वीं से 14वीं सदी के शिला लेख देखे इंडियन कल्चरल फंड नागौर और एनजीओ सेव अवर हेरिटेज फाउंडेशन की जॉइंट टीम ने भगवान चारभुजानाथ मंदिर और बस स्टैंड स्थित पुराने शिव मंदिर की स्थापत्य कला, मूर्ति निर्माण शैली, पारंपरिक निर्माण तकनीक व ऐतिहासिक महत्व का अध्ययन किया। सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताशसिंह थांवला ने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के कामों और ऐतिहासिक पहलुओं की जानकारी दी। एक्सपर्ट्स ने शिव मंदिर परिसर में मौजूद 10वीं से 14वीं सदी के चौहान कालीन शिलालेखों का अवलोकन किया। सर्वेक्षण टीम में भारतीय सांस्कृतिक निधि नागौर के संयोजक हिम्मतसिंह राठौड़, सह संयोजक नरेंद्रसिंह जसनगर, सेव अवर फाउंडेशन के संस्थापक-संयोजक अरिहंतसिंह शेखावत, एक्सपर्ट मेंबर महिपालसिंह गुड़िया, राजेंद्र मीणा, अमरसिंह गौड़ शामिल थे।

Exit mobile version