जयपुर | जयपुर स्थित इंडिया ओवरसीज स्कूल की प्रधानाचार्या सुनयना नागपाल को शिक्षा जगत में उनके अद्वितीय योगदान के लिए ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन जी पी गुप्ता ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक केवल ज्ञान नहीं, प्रेरणा का संचार करता है और एक महान प्रधानाचार्य पूरे भविष्य को संवारता है। नेतृत्व वह दीपक है, जो अंधेरे में राह दिखाता है और हमारे प्रधानाचार्य उसी प्रकाश की प्रेरणा हैं। बच्चों के सपनों को आकार देने वाला हर प्रयास, भविष्य को सुनहरा बनाने की ओर एक कदम है।