बाड़मेर जिले धनाऊ थाना इलाके के इंडो-पाक बॉर्डर की तारबंदी काटने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान से बकरियों का झुंड भारत सीमा पर आने पर बीएसएफ जवानों ने बकरियों को कब्जे में ले लिया है। तारबंदी काटने की एक रिपोर्ट भी धनाऊ थाने में दर्ज करवाई है। ऐसा बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने करीब 20 फीट लंबी तारबंदी काटी है। सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को भारत-पाकिस्तान इंटनरेशनल सीमा की तारबंदी सरुपे का तला बीएसएफ पोस्ट दो रेतीले टीलों के बीच में से सिंगल लाइन करीब 20-25 फीट काट दी। शाम को पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों को जानकारी मिली। इसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने इस जगह पर निगरानी बढ़ा दी। लेकिन एक दिन पहले उसी जगह से पाकिस्तान से सैकड़ो की तादाद बकरियां भारत सीमा में पहुंच गई। बीएसएफ के जवानों ने उन सभी को कब्जे में ले लिया है। वहीं तारबंदी काटने की रिपोर्ट भी धनाऊ थाने में दी गई है। पुलिस सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेसियां जांच कर रही है। बकरियां घुसने के बाद मचा हड़कंप तारबंदी क्रॉस करके भारत पहुंची सैकड़ों बकरियां घुसने के बाद हड़कंप मच गया। हालाकि बीएसएफ के जवानों ने बकरियों को कब्जे ले लिया हे। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल सहि जांच एजेसियां एक्टिव हो गई है। पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इंडो-पाक बॉर्डर पर 20-25 फीट तारबंदी काटी:पाकिस्तान से सैकड़ों बकरियां घुसी भारतीय सीमा में, मंचा हड़कंप, जांच एजेसियां हुई एक्टिव
