nahar me shav 1749461876 nHlXbB

श्रीगंगानगर के रावला क्षेत्र से मजदूरी के लिए घर से निकले युवक का शव सोमवार को खाजूवाला क्षेत्र की केवाईडी नहर के 61 हेड में मिला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र रामकुमार कुम्हार निवासी 10 डीओएल के रूप में हुई है। सुनील 7 जून की शाम को घर से मजदूरी करने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद से वह लापता था। परिजनों द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। परिजनों को शक था कि सुनील नहर में गिर गया होगा, क्योंकि घटनास्थल के पास उसका मोबाइल और टिफिन बरामद हुआ था। इसके बाद परिजन रविवार को पूरे दिन केवाईडी नहर में उसकी तलाश करते रहे। 30 घंटे की तलाश के बाद सोमवार को खाजूवाला के 61 हैड पुल के पास पानी में शव तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना पर खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई रावताराम व हेड कांस्टेबल ईश्वरराम ने बताया कि शव की शिनाख्त मृतक के चाचा सोहनलाल ने की। उन्होंने बताया कि सुनील 7 जून को मजदूरी के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने हर संभावित जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को जब सूचना मिली कि नहर में एक युवक का शव मिला है, तो परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखकर उसकी पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई।
पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग दर्ज करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। प्राथमिक जांच में मामला नहर में गिरकर मौत होने का लग रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कंटेंट : दिलीप नोखवाल, खाजूवाला

Leave a Reply