a46dfca8 3616 48b0 bc84 8659681d9c2b 1752676607882 Tz2Eoo

सूरतगढ़ उपखंड के लाडाना गांव के निकट इंदिरा गांधी नहर में एक व्यक्ति के गिरने की आशंका के बाद राजियासर पुलिस और ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर को गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। शाम तक चले इस अभियान में कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस के अनुसार, 253 आरडी पुलिया के पास ग्रामीणों को एक लावारिस बाइक खड़ी मिली। बाइक के साथ मिले पर्स में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने पुष्टि करते हुए कहा कि बाइक ओमप्रकाश (50) पुत्र कालूराम सुथार, निवासी अमरपुरा जाटान की है। एएसआई रोहिताश कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश के नहर में गिरने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों की मदद से तलाशी शुरू की गई। नहर में वर्तमान में 9 हजार क्यूसेक पानी का तेज बहाव है और बारिश के कारण पानी का स्तर तथा बहाव बढ़ गया है, जिससे तलाशी में काफी कठिनाई हो रही है। पुलिस और स्थानीय लोग नहर के किनारे दूर तक तलाश में जुटे हैं, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। पूर्व सरपंच मुखराम खिलेरी ने बताया कि ओमप्रकाश मंगलवार को बैग लेकर किसी गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बुधवार को उसकी बाइक 253 आरडी पुलिया के पास मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों का मानना है कि तेज बहाव के कारण तलाशी में मुश्किल हो रही है। पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी रहेगा। परिजन और लाडाना गांव के लोग भी इस कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नहर के किनारे सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply