130f394f 56ee 4141 97f1 1c36437852651742116740833 1742118229 4VqWav

धौलपुर में 2 अलग-अलग जगह आग लग गई। पहला मामला इंदिरा गांधी स्टेडियम का है, जहां रविवार को अज्ञात लोगों ने फुटबॉल रूम में आग लगा दी। दूसरा मामला भामतीपुरा रोड का है, जहां एक खाली प्लॉट में अचानक आग लग गई। इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को अज्ञात लोगों ने फुटबॉल रूम में आग लगा दी। आग से खिलाड़ियों का कीमती सामान जलकर राख हो गया। इसमें फुटबॉल, जूते, किट, जर्सी और अन्य खेल उपकरण शामिल थे। आग इतनी तेज थी कि मिनटों में पूरे कमरे में धुआं और लपटें फैल गईं। नगर परिषद धौलपुर की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांश खेल सामग्री जल चुकी थी। स्थानीय खिलाड़ियों और कोचों ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मामले की जांच और सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग की है। भामतीपुरा रोड स्थित एक खाली प्लॉट में दोपहर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि तीन साल पहले भी इसी प्लॉट में आग लगी थी। यहां लोग कंडे थापते हैं, जिससे आग का खतरा बना रहता है।

By

Leave a Reply