Site icon Raj Daily News

इंफ्रा और स्कीम बजट- तीन नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे:300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का फॉर्मूला दिया; युवाओं के लिए 5 नई स्कीम

budget cove6 1721709285 cdBbgs

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार में 3 एक्सप्रेसवे, भागलपुर के पीरपैंती में पावर प्लांट के साथ ही पूर्वी राज्यों के डेवलपमेंट के लिए पूर्वोदय स्कीम का ऐलान किया है। वहीं जॉब-स्किल डेवलपमेंट के लिए 5 नई योजनाओं की घोषणा की। बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ी बातें 1. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस वे और बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनाया जाएगा। बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 26 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान है। अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया में औद्योगिक केंद्र बनाया जाएगा। 2. पीरपैंती में 21,400 करोड़ की लागत से 2400 मेगावॉट की क्षमता का पावर प्लांट बनेगा। 3. पूर्वी राज्यों यानी बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की गई है। इसके तहत रोजगार और बुनियादी विकास पर ध्यान दिया जाएगा। आर्थिक केंद्र डेवलप किए जाएंगे। रोड कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। 4. काशी की तर्ज पर बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा।
5. आंध्रप्रदेश पुनर्गठन एक्ट के तहत विशाखापट्टनम-चेन्नई औद्योगिक कॉरिडोर में कोप्पार्थी और हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर में ओरवाकल के डेवलपमेंट के लिए फंड दिया जाएगा। सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर नहीं बढ़ाया
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बजट 11,11,111 करोड़ रुपए होगा। यह देश की GDP का 3.4% है। फरवरी में पेश हुए अंतरिम बजट में सरकार ने इन्फ्रा बजट को 11.1 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए से 11.11 लाख करोड़ रुपए किया था। बजट में इस रकम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ​​​​​कैपिटल एक्सपेंडिचर वह खर्च होता है, जिसे सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी एयरपोर्ट, फ्लाईओवर, एक्सप्रेसवे और अस्पताल बनाने जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए खर्च करती है। यह सरकार का लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट होता है। इससे डेवलपमेंट होता है। नई नौकरियां पैदा होती हैं। इन सभी कामों से सरकार को टैक्स मिलता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 1 रुपया खर्च करने पर सरकार को ढाई रुपए मिलते हैं
कैपिटल एक्सपेंडिचर से नई सड़कें, कॉरिडोर और फैक्ट्रियां बनेंगी। मेगा प्रोजेक्ट्स बनने के बाद उनसे टैक्स मिलता है, जिससे सरकार की आय बढ़ती है। इसे ऐसे समझिए, सरकार ने एक एक्सप्रेसवे बनवाया, तो उसे बनाने में शामिल लोगों को रोजगार मिला। एक्सप्रेसवे बनने के बाद उससे गुजरने वाले गाड़ियों को टोल टैक्स देना होगा, यानी सरकार को पैसा मिलेगा। साथ ही टोल बूथ में लोगों को नौकरी भी मिलेगी। फरवरी 2022 में निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बताया था- ‘जब सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 1 रुपया खर्च करती है, तो उसी साल में सरकार को लौटकर 2.45 रुपए मिलते हैं।’ बजट में योजनाओं को लेकर बड़ी बातें 1. स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के लिए 5 नईं योजनाएं स्कीम 1: फर्स्‍ट टाइम एम्‍प्‍लॉयमेंट स्‍कीम- 1 लाख रुपए से कम सैलरी होने पर EPFO के तहत पहली बार रजिस्‍टर्ड होने वाले कर्मचारियों को तीन किश्तों में 15 हजार रुपए की मदद मिलेगी। स्कीम 2: जॉब क्रिएशन इन मैन्‍युफैक्‍चरिंग- मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर से जुड़े फर्स्‍ट टाइम वर्कर्स को EPFO जमा के आधार पर पहले 4 साल डायरेक्‍ट इंसेंटिव मिलेगा। इससे 30 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। स्कीम 3: सपोर्ट टू एम्‍प्‍लॉयर- सरकार एम्‍प्‍लॉयर्स का बोझ घटाने का काम करेगी। इसके तहत नए कर्मचारियों के EPFO कॉन्ट्रिब्‍यूशंस पर एम्‍प्‍लॉयर्स को 2 साल तक हर महीने 3 हजार रुपए का रीएम्‍बर्सेमंट करेगी स्‍कीम 4: पार्टिसिपेशन ऑफ वुमेन इन वर्कफोर्स- नौकरियों में महिलाओं की हिस्‍सेदारी बढ़ाने के लिए वर्किंग वुमन हॉस्‍टल, वुमन स्किलिंग प्रोगाम शुरू किए जाएंगे। स्‍कीम 5: स्किलिंग स्‍कीम- 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में स्किल्ड किया जाएगा। 1 हजार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स अपग्रेड किए जाएंगे। हर साल 25 हजार स्‍टूडेंट्स को स्किलिंग लोन का फायदा दिया जाएगा। 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराएगी। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए हर महीने का स्‍टाइपेंड मिलेगा। 2. पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ घर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ घर बनाएंगे जाएंगे। पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत एक करोड़ गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा। 3. एक करोड़ लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली फॉर्मूला
पीएम सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ से अधिक घरों में 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री दी जाएगी। दरअसल, पैदा होने वाली सोलर एनर्जी सीधे उस घर को मिलने के बजाय पहले सप्लाई ग्रिड में जाएगी। ऐसे हर एक घर को प्रति महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। स्केचः संदीप पाल ग्राफिक्स: कुणाल शर्मा, अंकलेश विश्वकर्मा बजट से जुड़ी ये खबरें ही पढ़ें…

Exit mobile version