अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अहमदाबाद के युवक पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसा कर 4 साल तक रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से अजमेर एसपी को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंजी थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि अहमदाबाद के युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसा कर शादी का प्रस्ताव दिया था। कुछ समय बाद वह उसके परिजनों से मिलने के लिए अजमेर आ गया था। बाद में परिजनों की अनुपस्थिति में उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए गए थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे अहमदाबाद बुलाकर झांसे में लेकर उसे मंदिर में ले जाकर शादी कर ली थी। बाद में किराए के मकान पर ले जाकर साथ रहने लग गया। कुछ समय बाद शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही बिना बताए घर से गायब रहने लग गया था। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया आरोपी ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। जब आरोपी की जानकारी जुताई तो पता चला कि वह पूर्व में ही विवाहित है। बाद में आरोपी ने उसे ट्रेन में बैठ कर अजमेर भेज दिया और उसे धमकी भी दी गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के द्वारा करीब 4 साल तक उसे झांसे में लेकर रेप किया गया। गंज थाना पुलिस पीड़िता की शिकायत पर जांच में जुटी है।