1 1743656644 rY6zr6

राजसमंद में इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज कर धमकियां देने वाले युवक को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
साइबर पुलिस थाना इंचार्ज सरोज बैरवा के अनुसार महिला प्रार्थी ने साइबर थाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट पेश की। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज कर धमकियां दी जा रही है। जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम आईडी बंद की जाएं। महिला की रिपोर्ट के आधार पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया। टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह भाटी, कॉन्स्टेबल रतनलाल, डालूराम, मनोज डुकिया, मनोज मोगा ने तकनीकी जांच शुरू की। पुलिस अनुसंधान में फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले युवक कमलेश कुमावत पुत्र छगनलाल निवासी आसन पुलिस थाना आमेट को डिटेन किया। युवक ने पुलिस पूछताछ में फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील मैसेज करने की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कमलेश कुमावत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

By

Leave a Reply