untitled design 63 1745241659 feMktR

IPL-2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर मौजूद है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली ने 7 मैच में 5 जीत दर्ज की है। टीम 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। प्लेऑफ के लिहाज से लखनऊ के लिए यह महत्वपूर्ण मैच है। मैच डिटेल्स
मैच: LSG Vs DC, 40वां मैच
स्टेडियम: इकाना स्टेडियम, लखनऊ
समय: टॉस- 7:00 बजे, मैच स्टार्ट: 7:30 बजे हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबरी पर लखनऊ और दिल्ली दोनों ने आपस में अब तक 6 मैच खेले हैं। 3 में लखनऊ सुपर जायंट्स और इतने में ही दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। इसी सीजन 22 मार्च को दिल्ली ने लखनऊ को एक विकेट से हराया था। लखनऊ इस मैच को जीतकर पहली हार का बदला लेने चाहेगी। पूरन सीजन के टॉप स्कोरर लखनऊ के लिए निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में करीब 53 की औसत 368 रन बनाए हैं। इस दौरान पूरन का स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा। टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का विषय है। उन्होंने अभी तक 8 मैच में केवल 106 रन बनाए हैं जिसमें 63 रन की एक पारी भी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 98 का रहा है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में लखनऊ से शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं। टीम में दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान जैसे शानदार बॉलर भी है। आवेश ने पिछले मैच डेथ ओवर्स में अच्छी बॉलिंग करके टीम को राजस्थान के खिलाफ 2 रन से जीत दिलाई थी। कुलदीप ने दिल्ली को अहम मौकों पर विकेट दिलाया दिल्ली के लिए इस सीजन चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं। टीम में मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, विपराज निगम और मुकेश कुमार जैसे क्वालिटी बॉलर्स है। ​​​​​​ कप्तान अक्षर पटेल को बॉलिंग में केवल एक विकेट मिल सका है। लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर अच्छी बैटिंग की है। अक्षर ने 159 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। बैटिंग में केएल राहुल अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 266 रन बनाए है। इसमें उनकी 93 रन की मैच जिताऊ नाबाद पारी भी शामिल है। टीम के ओपनर्स का फॉर्म अब तक ज्यादा खास नहीं रहा है। फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल और करुण नायर को दिल्ली ने बतौर ओपनर आजमाया है। पिच रिपोर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रैंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 18 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 8 और चेज करने वाली टीमों ने 9 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। वेदर कंडीशन 22 अप्रैल को मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी परेशान कर सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, डोनोवन फरेरा।

By

Leave a Reply