Site icon Raj Daily News

इटावा में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत:हादसे में तीन लोग घायल, दो गंभीर हालत में रेफर

इटावा नगर के पीपल्दा रोड पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। शनिवार रात आठ बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल इटावा अस्पताल पहुंचाया। घायलों में खोड़ावदा निवासी विष्णु (22) और गिरिराज (16) शामिल हैं। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल एमपी निवासी पृथ्वी उर्फ बंटी को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Exit mobile version