Site icon Raj Daily News

इतिहास से छेड़छाड़ के खिलाफ NSUI ने किया प्रदर्शन:कक्षा 12वीं में पाठ्यक्रम को हटाने के विरोध में कोटा यूनिवर्सिटी के बाहर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया

whatsapp image 2025 07 12 at 141147 fotor 20250712 1752321342 vzdgfN

कोटा यूनिवर्सिटी के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरबीएसई 12वीं पाठ्यक्रम हटाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाया। NSUI जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने बताया कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा RBSE कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम “आजादी के बाद स्वर्णिम भारत” से कांग्रेस के योगदान को हटाने के निर्णय के विरोध में कोटा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया गया । NSUI का मानना है कि भारत की आज़ादी से लेकर राष्ट्र निर्माण तक कांग्रेस पार्टी का ऐतिहासिक योगदान अभूतपूर्व रहा है, जिसे किसी भी सूरत में पाठ्यक्रम से मिटाया नहीं जा सकता। यह न केवल शिक्षा के साथ अन्याय है, बल्कि छात्रों को इतिहास की अधूरी और पक्षपाती तस्वीर दिखाने का प्रयास है। मेवाड़ा ने कहा कि यह प्रदर्शन सरकार को यह स्पष्ट संदेश देगा कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों को सच्ची जानकारी देना ही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए । प्रदर्शन को पूर्व जिलासचिव स्वप्निल शर्मा , छात्रनेता निरंजन योगी , मोहित वाल्मीकि , रिद्धम शर्मा
वही कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी , यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक शुभम गुर्जर , अंकित पाँचाल , जिलासचिव योगेश चावला , शुभम खुराना , धीरज खींची , जिला महासचिव भव्य पोरवाल , छात्रसंघ अध्यक्ष अर्पित जैन, छात्रसंघ उपाध्यक्ष शुभम नागर , छात्रसंघ महासचिव हेमन्त अकोदिया, सौरभ मीणा, चेतन , कृष्णा मौजूद रहे।

Exit mobile version