new project 2025 04 18t111303650 1744954955 bQTfUA

टेक कंपनी इनफिनिक्स ने आज यानी शुक्रवार 18 अप्रैल को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘इनफिनिक्स नोट 50s 5G’ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में इसके अलावा, 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी, 64MP सोनी IMX682 डुअल कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स ने स्मार्टफोन को सिंगल रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹15,999 है। बायर्स इसे 24 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। इनफिनिक्स नोट 50s: स्पेसिफिकेशन इनफिनिक्स नोट 50s: स्पेसिफिकेशन ————————- करीब एक महीने पहले कंपनी ने इनफिनिक्स ​​​​​​​नोट 50x लॉन्च किया था। उसके स्पेसिफिकेशन भी देख लीजिए…

By

Leave a Reply

You missed