बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद की है। वहीं चोरी की एक क्रेटा कार को भी जब्त किया है। वांटेड सांचोर जिले का 10 हजार रुपए का इनामी आरोपी है। धनाऊ थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। पुलिस के अनुसार चौहटन थाना पुलिस ने 23 मई को डोडा-पोस्त भरा ट्रक जब्त किया था। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच धनाऊ थानाधिकारी को दी गई थी। पुलिस वांटेड आरोपी वागाराम पुत्र जोगाराम की तलाश के लिए उसके संभावितों ठिकानों पर दबिश दी गई। टीम को सूचना मिली थी कि बाछड़ाऊ गांव में आया हुआ है। इस पर धनाऊ पुलिस ने दबिश दी, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी क्रेटा कार लेकर भागने लगा, टीम ने करीब 10-15 किलोमीटर कार का पीछा किया। आरोपी वागाराम पुत्र जोगाराम निवासी पनोणियों का तला पुलिस थाना चौहटन हाल रासारा तला मुंगेरिया शिव को डिटेन किया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी पिस्तौल मिली। वहीं चोरी की क्रेटा कार को जब्त किया गया। धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम ने बताया- वागाराम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी धनाऊ थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। सांचौर पुलिस का इनामी वांटेड वहीं सांचौर जिले के झाब थाने में एनडीपीएस मामले में दो साल से फरारी काट रहा है। सांचौर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। इसके खिलफ अवैध मादक पदार्थ के पुलिस थाना शिव, झाब व चौहटन में तीन मामले दर्ज है। टोंक में लूट व मारपीट का भी मामला दर्ज है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल जेसाराम, चुतराराम, सवाईराम, जोगाराम, प्रेमाराम और महिला कांस्टेबल कमला शामिल रहे।
इनामी वांटेड को 10-12KM पीछाकर दबोचा, देशी पिस्तौल बरामद:चोरी की क्रेटा कार जब्त, आरोपी पर लूट, मारपीट और एनडीपीएस के मामले है दर्ज
