new project 2024 09 04t171653167 1725450460 5oycOI

टेक कंपनी इन्फिनिक्स कल (गुरुवार, 5 सितंबर) बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन ‘हॉट 50 5G’ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि हॉट 50 सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसमें IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इन्फिनिक्स ने इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिशिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। हलांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले से ही इसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज कंपनी दे सकती है। इनफिनिक्स हॉट 50 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

By

Leave a Reply