Site icon Raj Daily News

​​​​​​​’इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:स्मार्टफोन में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले, 48MP मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी

new project 2024 09 04t171653167 1725530827

टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने आज (गुरुवार, 5 सितंबर) लो-बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन ‘इन्फिनिक्स हॉट 50 5G’ लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट या सेल्फी कैमरा दिया गया है। इन्फिनिक्स ने दावा किया है कि हॉट 50 सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसमें IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन दो रैम और सिंगल स्टोरेज वैरिएंट के साथ मिल रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। बायर्स इसे 9 सितंबर के कंपनी की वेबसाइड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। कंपनी ने स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू के साथ लॉन्च किया है। इनफिनिक्स हॉट 50 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन इनफिनिक्स हॉट 50 5G: स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version