बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में हादसे में घायल हुए एक युवक ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उधर, नापासर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बीकानेर शहर में आचार्यों की घाटी के पास रहने वाले गोपाल ब्राह्मण ने पुलिस को बताया कि नौरंगदेसर में उसका भाई श्याम जोशी (46) ट्रक मलबे के ऊपर बैठा था। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रक पीछे कर लिया। अचानक बेक लगने से ऊपर बैठा युवक नीचे आ गिरा। वो उसी ट्रक में चपेट में आ गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज भी शुरू हाे गया। दो दिन तक गंभीर अवस्था में रहा लेकिन गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट लगी थी। काफी मात्रा में खून भी बह गया था। अस्पताल में उसे वेंटीलेटर पर भी रखा गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। अब मृतक के भाई गोपाल ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें ट्रक चालक पर अचानक ट्रक पीछे लेने का आरोप लगाया गया है। जिससे युवक नीचे गिरकर उसी ट्रक की चपेट में आ गया था। पुलिस ने नए कानून के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।