बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने एक युवक को इलेक्ट्रिक साइकिल चोरी करने के मामले में हिरासत में लिया। गिरफ्तारी से पहले उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जैसे-जैसे युवक ने राज उगलने शुरू किए, वैसे-वैसे पुलिस के होश उड़ते चले गए। दरअसल, ये सिर्फ इलेक्ट्रिक साइकिल ही चोरी नहीं करता था, बल्कि घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवर भी उठा ले जाता था। अब तक करीब अस्सी लाख रुपए के सामान की चोरियों का राज खुल चुका है। पुलिस के अनुसार पिछले दिनों एक युवक ने अपनी इलेक्ट्रिक साईकिल चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ ही करीब तीस चोरियों का राज खोल दिया। थानाधिकारी पचर ने नकबजनी वारदात के खुलासे के लिए एसआई देवेन्द्र सोनी व कांस्टेबल इमीचंद को जिम्मेदारी सौंपी। इन दोनों ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक का पता लगाया। क्षेत्र मे घटित नकबजनी की वारदातो का पता लगाया गया। इसमें चोरी करने के तौर तरीको का पता लगाने के लिए घटनास्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया गया, घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पता किया। जानकारी मे आया कि अज्ञात नकबजन थाना क्षेत्र में सुने मकान जिनके आगे ताला लगा हुआ है उन्ही मकानो को टारगेट करता है। जिस घर से साईकिल चोरी हुई थी, वहां भी ताला लगा हुआ था। सीसीटीवी में पता चला कि सुने मकान की दीवार को फांद कर उसमे प्रवेश किया। घर के अन्दर के दरवाजे के ताले तोडकर नकदी, गहने ,जेवरात चोरी कर बैग को अपने पीछे लटकाकर साईकिल से रवाना हो गया। ये युवक रेलवे स्टेशन पर आया और यहां से रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। 10-15 दिन का अन्तर देकर वापस आकर उसी तरीके से रेलवे स्टेशन से रवाना होकर घरों के आगे से साईकिल को उठाकर उस पर सवार होकर जेएनवीसी थाना क्षेत्र मे आकर वारदात कर वापस चले जाने के इनफुट मिले। रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ जवान सुरेश कुमार के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर हुलिये अनुसार प्लेटफार्म निगरानी रखी गई। रेलवे स्टेशन से दिल्ली आने जाने वाली ट्रेनो की समय सारणी अनुसार दिन -रात एक कर घटना कारित के रूट चार्ट को तैयार कर पकड़ने का प्रयास किया गया। 16व 17 अप्रैल को रात में सुदर्शना नगर इलाके में एक सुने मकान के ताले तोडकर उसमें से एक इलेक्ट्रीक साईकिल की चोरी की जिस पर एफआईआर दर्ज कर जांच एसआई लक्ष्मण नेहरा को सौंपी गई। ये साइकिल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने तुषार कुमार पुत्र शिवकुमार जाति जाटव उम्र 24 साल निवासी मवाना जिला मेरठ युपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक ने 25-30 छोटी बडी चोरियां की है। रेल में ही बदल लेता हुलिया उक्त शातिर नकबजन के पास नकबजनी के काम मे प्रयुक्त औजार, सरिये, कटर, पेचकस भी मिले है। उक्त शातिर नकबजन वारदात करने के बाद अपने बैग मे साथ लाये कपडे पहन लेता व पहले पहने हुए कपडे बैग मे डाल देता । कभी कैप लगाकर, कभी मास्क लगाकर घटना के तुरंत बाद अपना हुलिया चेंज कर लेता। अस्सी लाख रुपए का सामान चोरी उक्त शातिर नकबजन ने जेएनवीसी थाना क्षेत्र से की गई गहनो, जेवरातो, नकदी चोरी से करीब 80 लाख रुपए हासिल करना बताकर जुआ सटटा का शौक होने के कारण उक्त रकम को दाव पर लगा कर खर्च करना बताया है। उक्त शातिर नकबजन द्वारा थाना ईलाका मे की गई अन्य चोरी की वारदात की जांच जारी है।