30jaipurcity pg15 0 b6dcae18 a5be 4b06 a84b ee3cd6590e95 large 1A9cqr

जयपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के चुनाव इसी महीने होना लगभग तय है। चुनाव की तिथि तय करने और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के बारे में फाइनल फैसला एसोसिएशन की 3 जुलाई को होने वाली एजीएम में किया जा सकता है। यह जानकारी जयपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की एडहॉॅक कमेटी के कन्वीनर गोपाल सैनी ने सोमवार को दी। जिला संघ के चुनाव गत वर्ष 17 नवम्बर को होने वाले थे लेकिन कुछ क्लबों की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद ठीक एक दिन पहले इन्हें स्थगित कर दिया गया था। एडहॉॅक कमेटी कन्वीनर की ओर से एजीएम का नोटिस जारी किए जाने के बाद तीन जुलाई को ही चुनाव कराने की चर्चा चल पड़ी थी लेकिन गोपाल सैनी ने कहा कि एजीएम में तो अभी सिर्फ चुनाव तिथि और चुनाव अधिकारी पर निर्णय लिया जाना है। उन्होंने कहा कि एजीएम में एडहॉक कमेटी के सभी पांचों सदस्य और जिला संघ से सम्बद्ध सभी बीस क्लबों को आमंत्रित किया गया है। कुछ क्लबों की ओर से एजीएम मात्र तीन दिन के शार्ट नोटिस पर बुलाए जाने पर आपत्ति पर सैनी ने कहा कि यह चुनावी एजीएम नहीं है। इसमें सिर्फ चुनाव कार्यक्रम पर विचार किया जाएगा। जल्दी एजीएम बुलाने का मकसद यही है कि रजिस्ट्रार सहकारिता की ओर से चुनाव कराने की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए, ताकि एक इलेक्टेड बॉडी जिला संघ के कार्यकलापों का संचालन करे। उन्होंने कहा कि चुनावी एजीएम के लिए निश्चित रूप से 21 दिन पूर्व नोटिस जारी किया जाएगा।

Leave a Reply