41687760385172205473317275999981730371573174306213 1751340993 5mmZhv

इस महीने यानी जुलाई में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। यहां देखें जून महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे… शिलॉन्ग में 12 से 14 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंक बंद
शिलॉन्ग में 12 से 14 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंकों में कारोबार नहीं होगा। 12 जुलाई को दूसरा शनिवार, 13 जुलाई को रविवार और 14 जुलाई को बेह दीन्खलाम के चलते शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। वहीं गंगटोक में 26 से 28 जुलाई तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply