हनुमानगढ़ में ईंट भट्ठा मालिक की ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट का मामला सामने आया है। जंक्शन पुलिस थाने में एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना 20 जून की है। हिरनावाली निवासी राजेन्द्र कुमार धोलीपाल में किसान ब्रिक्स कम्पनी चलाते हैं। सुबह हुसैन नामक व्यक्ति ने 2500 ईंटों का ऑर्डर दिया। उसने 5 हजार रुपए ऑनलाइन जमा करवा दिए। राजेन्द्र ने ईंटें ट्रैक्टर में लोड कर शाम 7:15 बजे ड्राइवर मांगीलाल के साथ भेज दीं। शाम साढ़े 7 से रात 8 बजे के बीच जब ट्रैक्टर सम्पतनगर के पास पहुंचा, तब साबर अली और 3-4 अन्य लोगों ने ड्राइवर को रोक लिया। आरोपियों ने मांगीलाल के साथ धक्का-मुक्की की और उसे ट्रैक्टर से उतार दिया। फिर वे ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। ड्राइवर ने तुरंत राजेन्द्र को घटना की जानकारी दी। मालिक ने आसपास ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश की। बाद में पता चला कि साबिर अली और उसके साथी वाहन लेकर गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रभान को जांच सौंप दी है।
ईंट भट्ठा मालिक की ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटी:ड्राइवर से धक्का-मुक्की कर ईंटों से भरा वाहन छीना, एक नामजद सहित 4 खिलाफ मामला दर्ज
