भास्कर न्यूज | अलवर भारत विकास परिषद्, भारत विकास परिषद् वी शक्ति ट्रस्ट और भारत विकास परिषद् चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद का निर्वाण दिवस शुक्रवार को विवेकानंद सर्किल पर मनाया गया। सचिव राधेश्याम शर्मा ने बताया कि विवेकानंद सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. केके गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुरेश गोयल, पीके शर्मा, सीए जितेन्द्र अग्रवाल मौजूद रहे। अलवर| कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना एवं अन्य विषयों पर प्रमुख प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक और मीडिया संवाद आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम भूपेन्द्र यादव ने की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मंजूर की गई ईएलआई योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन, निर्माण क्षेत्र में वृद्धि और नवीन कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है। योजना के तहत पहली बार काम करने वालों को 15 हजार रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा तथा नियोक्ताओं को दो वर्षों तक प्रोत्साहन दिया जाएगा, जबकि निर्माण क्षेत्र में यह लाभ चार वर्ष तक जारी रहेगा। इस अवसर पर भविष्य निधि की अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई।