भास्कर न्यूज | बूंदी सर्व ब्राह्मण महासभा युवा शाखा 23 मार्च को ईडब्ल्यूएस, मूल निवास और सामान्य जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाएगी। कलेक्टर अक्षय गोदारा ने शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। ईडब्ल्यूएस कैप के संयोजक पीयूष शर्मा गुल्लू ने बताया कि महासभा हर साल यह शिविर आयोजित करती है। इससे सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग के क्षत्रिय, वैश्य, ब्राह्मण सहित सभी अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ आसानी से मिल सकेगा। प्रमाण पत्र कॉलेज एडमिशन, सरकारी नौकरी, छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए जरूरी होता है। जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच और प्रवक्ता नूतन तिवारी ने कहा कि ऐसे शिविरों से प्रशासन का काम भी आसान होता है और लाभार्थियों का समय व पैसा बचता है। प्रभारी धनंजय शर्मा और लोकेश सुखवाल ने बताया कि शिविर नैनवां रोड स्थित एक होटल में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेगा। यहां राजपत्रित अधिकारी, नोटरी, ई-मित्र सेवा, पटवारी रिपोर्ट जांच सहित सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी। युवा जिलाध्यक्ष विकास सनाढ्य और जिला महामंत्री मंथन पंचोली ने बताया कि 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कॉलेज एडमिशन में विशेष श्रेणी में प्रवेश के लिए जरूरी है। कम प्रतिशत वाले छात्रों को भी इससे फायदा मिलेगा। आवेदन फॉर्म खटकड़, सुवांसा, तालेड़ा, नमाना, गुढ़ानाथावतान सहित शहर के विभिन्न प्वाइंट्स पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी जरूरी दस्तावेजों की जेरोक्स के साथ फार्म शिविर में जमा कर सकते हैं। पोस्टर विमोचन में इनकी भागीदारी रही पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एडवोकेट मुकेश जोशी, सुनीत शर्मा, नरेंद्र गौतम, मुकेश दाधीच, केशव त्रिवेदी, ओमप्रकाश शर्मा, हनुमान सहाय शर्मा, राजेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, देवराज शर्मा, घनश्याम दुबे, योगेश शर्मा, अवधेश बिहारी शर्मा और परमानंद शर्मा शामिल रहे। बूंदी. रविवार को लगने वाले ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र शिविर के पोस्टर का विमोचन करते कलेक्टर।