जयपुर में भारतीय मजदूर संघ ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संघ ने ईपीएस-95 पेंशन में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री महेंद्र सैनी के नेतृत्व में संघ ने न्यूनतम पेंशन 5 हजार रुपए करने की मांग की। साथ ही ईपीएफ की सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने की मांग रखी। संघ ने ईएसआईसी वेतन सीमा को 21 हजार से बढ़ाकर 42 हजार करने की भी मांग की। ज्ञापन में आंगनवाड़ी और संगठित क्षेत्र से जुड़ी मांगें भी शामिल की गईं। प्रदर्शन में संघ के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह गुर्जर, प्रदेश मंत्री यतेंद्र कुमार और जिला संरक्षक योगेश सक्सैना मौजूद रहे। संघ के प्रचार मंत्री अक्षय कुमार मीणा ने कहा कि वर्तमान पेंशन और वेतन सीमा बहुत कम है। इससे मजदूरों और कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन को जिलेभर के मजदूर और विभिन्न कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिला।