ईसरदा पेयजल परियोजना के डूब क्षेत्र में आए आधा दर्जन विस्थापित गांवों के परिवारों के पुनर्वास के लिए 31 जुलाई को भूखंड आवंटन लॉटरी निकाली जाएगी। यह लॉटरी ईसरदा पेयजल परियोजना के डूब क्षेत्र में आए बनेठा, चौकड़ी, ईसरदा, रायपुर, सोलपुर, करीरिया एवं अरनिया केदार के विस्थापित परिवारों को पुनर्वास के लिए निकाली जाएगी। एडीएम (पुनर्वास) एवं बीसलपुर परियोजना के भूमि अवाप्ति अधिकारी हरिताभ आदित्य ने बताया कि भूखंड आवंटन लॉटरी प्रक्रिया 31 जुलाई को सुबह 10 से 5 बजे तक ईसरदा पेयजल परियोजना के बनेठा स्थित कार्यालय में की जाएगी। इसमें 24 जुलाई तक प्राप्त भूखंड आवंटन आवेदन प्रार्थना पत्रों को ही शामिल किया जाएगा। भूखंड आवेदकों की अंतिम सूची 26 जुलाई को संबंधित ग्रामों के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएगी।
ईसरदा पेयजल परियोजना विस्थापितों की 31 को निकलेगी लॉटरी:डूब क्षेत्र में आये 6 गांवों के परिवारों के पुनर्वास के लिए निकाली जाएगी
