Site icon Raj Daily News

ईसरदा पेयजल परियोजना विस्थापितों की 31 को निकलेगी लॉटरी:डूब क्षेत्र में आये 6 गांवों के परिवारों के पुनर्वास के लिए निकाली जाएगी

1001620073 1721480689 Y6Nenf

ईसरदा पेयजल परियोजना के डूब क्षेत्र में आए आधा दर्जन विस्थापित गांवों के परिवारों के पुनर्वास के लिए 31 जुलाई को भूखंड आवंटन लॉटरी निकाली जाएगी। यह लॉटरी ईसरदा पेयजल परियोजना के डूब क्षेत्र में आए बनेठा, चौकड़ी, ईसरदा, रायपुर, सोलपुर, करीरिया एवं अरनिया केदार के विस्थापित परिवारों को पुनर्वास के लिए निकाली जाएगी। एडीएम (पुनर्वास) एवं बीसलपुर परियोजना के भूमि अवाप्ति अधिकारी हरिताभ आदित्य ने बताया कि भूखंड आवंटन लॉटरी प्रक्रिया 31 जुलाई को सुबह 10 से 5 बजे तक ईसरदा पेयजल परियोजना के बनेठा स्थित कार्यालय में की जाएगी। इसमें 24 जुलाई तक प्राप्त भूखंड आवंटन आवेदन प्रार्थना पत्रों को ही शामिल किया जाएगा। भूखंड आवेदकों की अंतिम सूची 26 जुलाई को संबंधित ग्रामों के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएगी।

Exit mobile version