ई-रिक्शा यूनियन की बैठक एमएसजे कॉलेज ग्राउंड मंे संपन्न हुई, जिसमें आरपीएस नीतिराज सिंह एवं यातायात पुलिस के पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को यातायात के नियम व कानून बताए। जिसमें ई-रिक्शा वाले सभी संतुष्ट हुए और सभी ने एक स्वर में शपथ ली कि हम सभी ई-रिक्शा को कानूनी दायरे में ही चलाएंगे। जिसमें पुलिस प्रशासन ने ई-रिक्शा चालकों जिस गाड़ी में नम्बर प्लेट, आरसी इत्यादि कागजात पूरे नहीं होंगे, उन ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो व्यक्ति नशा करके ई-रिक्शा चलाता हुआ पाया जायेगा उसका ई-रिक्शा जब्त करके उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इसके बाद ई-रिक्शा यूनियन की कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सलाहकार राघवेन्द्र सिंह फौजदार, अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष जीतू खान, कोषाध्यक्ष रमेश चंद गोयल, उप कोषाध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह बॉबी, महासचिव प्रीतम सिंह, सचिव कप्तान सिंह, सचिव अतर सिंह, सचिव सतीश अग्रवाल, महासचिव सोमनाथ रवि, प्रचार मंत्री इतवारी खान, प्रचार मंत्री पुष्पेन्द्र, वरिष्ठ सदस्य इकबाल हुसैन, वरिष्ठ सदस्य पप्पू खान को शामिल किया है।
ई-रिक्शा यूनियन की बैठक में लिया निर्णय:शराब पीकर ई-रिक्शा चलाते मिले तो होगी कार्रवाई, रिक्शा भी होगा जब्त
