रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) में हुए बस हादसे में उदयपुर के वकील की मौत हो गई है। वहीं, 4 लोग अब भी लापता हैं। हादसे में दो महिलाएं घायल हुई हैं। दरअसल, दस दिन पहले राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के 20 लोग उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा पर गए थे। इनमें 7 लोग उदयपुर के रहने वाले थे। गुरुवार सुबह केदारनाथ से बद्रीनाथ के रास्ते में उनकी बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। हादसे के 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 7 किलोमीटर दूर मिली डेडबॉडी बस हादसे में भट्ट जी की बावड़ी के रहने वाले वकील संजय सोनी (55) की मौत हुई है। उनका शव हादसे के करीब 24 घंटे बाद शुक्रवार सुबह मिला। संजय सोनी के रिश्तेदार कुंदन सोनी के अनुसार बॉडी हादसा स्थल से 7 किलोमीटर दूर मिली है। कुंदन सोनी ने बताया कि उनका बेटा दीपक वहां पहुंच गया है। अभी संजय की पत्नी चेतना, मां सुशीला और बहन रंजना अभी लापता हैं। अब तक 4 लोगों की मौत दरअसल, उदयपुर के गोगुंदा निवासी ललित सोनी परिवार के सदस्यों के साथ चारधाम की यात्रा के लिए गए थे।। इसके अलावा ललित के अंकल का लड़का भी साथ में था। ललित का सूरत में ही ज्वेलर्स का काम है। करीब दस दिन पहले शुरू हुई इस यात्रा में वे गुरुवार को बद्रीनाथ जा रहे थे। इस बीच रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्रैवलर को टक्कर मार दी। इससे ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरी। ये सब सदस्य उदयपुर के टूर ले जाने वाले रवि भावसार के साथ गए थे। रवि भी लापता है। टक्कर के बाद कुछ लोग पहाड़ी से लटके हादसे में उदयपुर के गोगुंदा निवासी महिला हेमलता सोनी घायल हो गई, जिनका इलाज चल रहा है। उनके पति ललित सोनी का अभी तक पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि कुछ लोग ट्रैवलर से गिरकर पहाड़ी पर लटक गए थे। जिनको समय रहते बचा लिया गया। हादसे में सिरोही के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में सीनियर मैनेजर भी घायल हुई हैं। एक्सीडेंट में मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी विशाल सोनी (42), गौरी सोनी, (41) और सूरत निवासी ड्रिमी (17) की भी मौत हुई है। बस सवारों में अब भी 8 लोग लापता …. बस एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… उत्तराखंड में नदी में गिरी बस,राजस्थान के 6 लोग लापता:1 महिला घायल; केदारनाथ दर्शन कर बद्रीनाथ जा रहा था उदयपुर का परिवार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में एक ट्रैवलर गिर गई। बस में सवार 20 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के थे। हादसे में मध्य प्रदेश और गुजरात के 2 लोगों समेत 3 की मौत हो गई है। पूरी खबर पढ़िए…