Site icon Raj Daily News

उदयपुर के दो सेंटरों पर RAS मेन्स ​​​​​​​एग्जाम शुरू:एक घंटे पहले प्रवेश से ऐनवक्त पर नहीं रही दौड़भाग, पूरी जांच के बाद अंदर प्रवेश दिया

whatsapp image 2024 07 20 at 0953529748b468 1721449649 002PVU

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की और से आरएएस की मुख्य परीक्षा आज सवेरे 9 बजे शुरू हो गई। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंच गए जिससे ऐनवक्त पर भीड़भाड़ और दौड़भाग जैसी स्थिति नहीं हुई। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर दो केंद्रों पर हो रही परीक्षा को लेकर पूरी जांच के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया। उदयपुर में गुरु गोविंद सिंह सीनियर सैंकेडरी स्कूल चेतक सर्कल और दूसरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी मधुवन को केंद्र बनाया है। दोनों जगह पर कुल 985 स्टूडेंट के लिए व्यवस्थाएं की गई है। दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 2.30 से सांय 5.30 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। अंदर जाने वाले परीक्षार्थियों की पूरी जांच की गई। मेटल डिटेक्टर की जांच से गुजरने के बाद ही उनको अंदर जाने दिया। एक घंटे पहले आने से उस समय लाइन थी लेकिन करीब साढ़े आठ बजे बाद तो परीक्षा केंद्रों के बाहर सन्नाटा सा हो गया था क्योंकि अधिकांश परीक्षार्थी अंदर प्रवेश कर चुके थे। इससे पहले परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों को रोक दिया गया। मुख्य गेट से अंदर परीक्षार्थियों के अलावा किसी का प्रवेश नहीं था। ठीक 9 बजे पेपर शुरू हो गया। परीक्षा को लेकर आरपीएससी के निर्देशों के अनुसार पुख्ता प्रबंध देखे गए। परीक्षा केंद्रों पर तैनात पर्यवेक्षक के अलावा जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने भी विजिट किया और पूरी निगरानी रखीं केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी की जा रही थी। राजस्थान में पेपर लीक के मामलों के बाद इस परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए। उदयपुर के परीक्षा समन्वयक एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौड़ के साथ यहां पर अतिरिक्त समन्वयक, पुलिस नोडल आफिसर, कंट्रोल रूम प्रभारी, उप समन्वयक, परीक्षा शाखा प्रभारी, केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक आदि लगाए जो पूरी निगरानी अपने-अपने काम पर लगाए हुए थे। ओरिजनल आधार कार्ड देखा
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को ओरिजनल आधार कार्ड देखकर ही प्रवेश दिया गया और मोबाइल सबने बाहर अपने ​अभिभावकों को देकर प्रवेश पाया। प्रवेश के दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच के अलावा परीक्षार्थियों की पूरी जाचं भी की गई। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात थी।

Exit mobile version