उदयपुर के छात्र निलय डांगी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल रिजल्ट में ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल की है। निलय ने 600 में से 502 अंक हासिल किए हैं। निलय की मां डॉ अनीता डांगी ने बताया कि सीए एग्जाम से तीन दिन पहले निलय के दादाजी का निधन हो गया था। इससे पहले उनके इलाज के लिए एक माह तक हम मुंबई रुके थे। इससे बच्चा मानसिक रूप से बहुत तनाव में आ गया था। थर्ड रैंक हासिल करने की बच्चे को और हमें भी कोई उम्मीद नहीं थी। इतना विश्वास जरूर था कि निलय पास जरूर हो जाएगा और उसके कुल 350 से 360 करीब नंबर आएंगे। लेकिन रविवार को जब रिजल्ट देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं था। बता दें, माता डॉ अनीता डांगी हाउस वाइफ हैं और पिता डॉ वैभव डांगी का मिनरल्स का बिजनेस है। निलय की दादी रजनी डांगी नगर निगम पूर्व महापौर हैं। 12वीं में 99.4% और 10वीं में 98% अंक किए थे हासिल
निलय ने अपनी पढ़ाई उदयपुर शहर के रॉकवुड स्कूल से पूरी की। यहां से 12वीं पास करने के बाद उन्होंने बड़ाला कोचिंग से तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने 10वीं में 98 प्रतिशत और 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। निलय ने बताया कि उन्हें सभी जगह से नॉलेज लेने में रुचि है। सोशल मीडिया का उपयोग भी वे इसी वजह से करते थे। समय पर खेलते थे और समय पर ही पढ़ाई करते थे। पढ़ाई में नियमितता हमेशा बरकरार रखी। निलय के माता-पिता और दादाजी कॉमर्स बेकग्राउंड से थे। यहीं से प्रेरित होकर निलय ने भी कॉमर्स को चुना।