उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे 76 पर हो रहे लगातार हादसों, खस्ताहाल सड़क से वाहनधारी और लोग परेशान है। इसको लेकर भास्कर में “उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे दो साल में टूटा, 20 डेंजर जोन, एक साल मंे 150 हादसों में 100 की जान गई, 300 घायल, 10 पैचवर्क हो रहे” शीर्षक से खबर छपने के बाद एनएचएआई हरकत में आया और संज्ञान लिया। रविवार को एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरीश चंद्रा ने गलत बयानबाजी करने वाले संबंधित व्यक्तियों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने को लेकर टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट हेड सूर्य प्रताप सिंह को निर्देशित किया है। साथ ही सिक्सलेन पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए घनौली और भूतपुरा को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वीयूपी-पीयूपी बनाए जाना प्रस्तावित किया। वहीं वाना गांव में 5 वर्ष से लंबित वीयूपी और सर्विस रोड के आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं टोल प्रोजेक्ट हेड सूर्य प्रताप को टोल पर एंबुलेंस, क्रेन और पेट्रोलिंग की सुविधा सुनिश्चित करने को पाबंद किया। इसके साथ ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्रा ने अनियमितताओं को लेकर जुर्माने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कोई भी व्यक्ति राजमार्ग पर दुर्घटना या सड़क में किसी खामी की शिकायत 24*7 कर सकता है। टोल प्लाजा पर सीयूजी नंबर 8130007143 नंबर दिया गया है। इस नंबर को टोल पर 24*7 चालू रखना टोल प्लाजा की जिम्मेदारी है।