15ajmerdak pg11 0 71341e68 6646 4491 8521 334229df613d large wjaCrZ

उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के जलपका स्थित नाला फला पुलिया पर जीप की टक्कर से अनियंत्रित कार पानी से भरे नाले में गिर गई। इससे कार सवार दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्रार्थी मनीष मीणा निवासी बंजारिया खेरवाड़ा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को तिलकेश पुत्र गोविंदराम डामोर निवासी बंजारिया का मगरा बावसी में मन्नत कार्यक्रम रखा था। प्रार्थी भी कार्यक्रम में गया था। वहां से रविवार शाम 5.30 बजे लौटने के दौरान तिलकेश की कार में तिलकेश, चिराग, तरुण, अतुल व दिनेश खेरवाड़ा की ओर रवाना हुए। पीछे जीप लेकर सहदेव व प्रार्थी दोनों निकले। जलपका स्थित नाला फला पुलिया पर जीप चालक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे नाले में गिर गई। इस पर कार सवार तरुण, अतुल व दिनेश ने कार का सीसा फोड़ कर अपनी जान बचाई, लेकिन तिलकेश व चिराग मेघवाल कार से बाहर नहीं आ सके। पीछे बाइक पर आ रहे कपिल ने कार में डूबे तिलकेश व चिराग को कार से बाहर निकाला। दोनों को खेरवाड़ा सीएचसी ले जाया गया। इससे पूर्व ही पानी से भरे नाले में डूबने से चिराग और तिलकेश की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 30 बच्चों से भरी स्कूल बस ट्रक से भिड़ी, चालक घायल, बच्चे बचे सरूपगंज | डीपीएस के ड्राइवर ने सोमवार सुबह 8 बजे बड़ा हादसा टालते हुए 30 बच्चों की जान बचा ली। हालांकि इस कोशिश में ड्राइवर घायल होकर बेसुध हो गया। बस फोरलेन से नीचे उतर गई। बनास के पास भीलावा मोड पर यह हादसा तब हुआ जब आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। स्कूल बस के ड्राइवर विरोली निवासी समनाराम पुत्र सवाराम देवासी ने बस रोकने की कोशिश की फिर भी ​ड्राइवर साइड का का हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से से भिड़ गया। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वीरवाड़ा से 30 बच्चों को लेकर बस भुजेला स्थित स्कूल जा रही थी। हादसे से बच्चे घबरा गए। घटना ड्राइवर को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सरूपगंज अस्पताल लाया गया। थाने से हेड कांस्टेबल लक्ष्मणराम मौके पर पहुंचे।

By

Leave a Reply