जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव बींझबायला से आरएएस मेन्स परीक्षा देने उदयपुर गई एक छात्रा का एडमिट कार्ड ही जांच में फेक निकला। एडमिट कार्ड में जिस सेंटर पर परीक्षा होना बताया गया, वहां परीक्षा थी ही नहीं। ऐसे में छात्रा उस सेंटर पर गई जहां परीक्षा होनी थी, प्रवेशपत्र देखकर वहां के मैनेजमेंट ने इसकी जांच की तो यह एडमिट कार्ड ही फेक निकला। इस पर उदयपुर में अज्ञात के खिलाफ फर्जी एडमिट कार्ड जारी करवाकर आरएएस मेन्स परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
उदयपुर में मामला दर्ज होने की बाद जीरो नंबर एफआईआर श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाने को भेजी गई। छात्रा घमूड़वाली की रहने वाली है। यहां जीरो नंबर एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच एएसपी रघुवीरप्रसाद शर्मा को दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बींझबायला की छात्रा माला गोयल 21 जून को आरएएस मेन्स की परीक्षा देने के लिए उदयपुर गई थी। उसने बींझबायला में एक साइट से अपना मेन्स परीक्षा का प्रवेशपत्र डाउनलोड किया था। वह परीक्षा देने के लिए अपने प्रवेशपत्र में दर्ज उदयपुर के फतेह स्कूल सेंटर पर गई थी। यहां परीक्षा का सेंटर ही नहीं था।
उसे इसकी जानकारी मिलने पर वह पहले उदयपुर जिला प्रशासन के कंट्रोलरूम गई और फिर वहां से उस सेंटर पर गई जहां परीक्षा केंद्र था। सेंटर सुपरिंटेंडेंट ने जब प्रवेशपत्र की जांच की तो यह फर्जी होने का संदेह हुआ। सेंटर पर पता लगा कि छात्रा का नाम तो मेन्स परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वालों की सूची में ही नहीं है। इस पर एसओजी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
उदयपुर के रावरिया कला के गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार पुत्र देवकृष्ण ने मामले की जानकारी देते हुए उदयपुर के थाने में अज्ञात के खिलाफ आरएएस मैन्स परीक्षा का प्रवेशपत्र जारी कर डमी कैंडिडेट बैठाने का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया। मामले की जीरो नंबर एफआइआर बींझबायला थाने को भेजी गई।
छात्रा के परिवार के हरदीपसिंह ने बताया कि छात्रा माला गोयल ने ये प्रवेश पत्र एक साइट से डाउनलोड किया। इसी साइट से माला को आरएएस प्री परीक्षा में पास होने का पता लगा था। मेन्स परीक्षा का प्रवेशपत्र डाउनलोड करने के बाद उन्होंने इसे सही मानते हुए उदयपुर के सेंटर पर संपर्क किया लेकिन वहां परीक्षा ही नहीं होनें की जानकारी मिली। अब प्रवेशपत्र को ही फेक मानते हुए जांच की जा रही है।
