Site icon Raj Daily News

उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर खतरनाक खेल:डिवाइडर पार कर रही हैं रोडवेज बसें, 3 किमी तक रॉन्ग साइड में चल रही हैं

cd0281bc 60be 4b18 975c 53d64869ffe11742199290011 1742201064 V5ZJsO

उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर यात्रियों की सुरक्षा दांव पर लग रही है। रोडवेज बस ड्राइवर नियमों की अनदेखी कर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। पिंडवाड़ा फोरलेन ब्रिज से भीलवाड़ा जाने के लिए वाहनों को 2 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। इस दूरी से बचने के लिए रोडवेज बस ड्राइवर डिवाइडर पार कर जा रहे हैं। कुछ ड्राइवर तो 3 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में बस चला रहे हैं। यह वही मार्ग है जहां कुछ महीने पहले एक जीप दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। यहां छोटी-मोटी दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। हाल ही में एक रोडवेज बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। बस ड्राइवर ने परिचालक को उतारा और बिना किसी सावधानी के डिवाइडर पार किया। उस समय पीछे कई कारें थीं और सामने से तेज रफ्तार में वाहन आ रहे थे। जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग ने इस स्थान को ब्लैक स्पॉट घोषित किया है। अधिकारियों को इस खतरनाक स्थिति की जानकारी है। फिर भी, अब तक कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इस कारण यात्रियों की जान जोखिम में डालने का सिलसिला जारी है।

Exit mobile version