उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने बुधवार को एक वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से अवैध पिस्तौल और 5.43 लाख रुपए बरामद किए गए। थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम (डीएसटी) के सहयोग से यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ पहले से तीन और मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी भजनलाल (21) पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी करड़ा (जालौर) को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी डील करने वाला था आरोपी
आरोपी पुलिस थाना करड़ा टीम पर जानलेवा हमला और कैम्पर लूट के मामले में वांछित था। इधर-उधर छिपकर फरारी काट रहा था। आरोपी 5.43 लाख रुपए से 2 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा खरीदने की तैयारी में था। एक अवैध देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। साथ ही चोरी की क्रेटा कार भी जब्त की है। आरोपी पर पहले भी दर्ज है मामले
एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई जारी है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर इसकी जांच पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। जांच में पता लगाया जाएगा कि आरोपी के अवैध पिस्टल कहां से लाया और डोडा चूरा कहां से खरीदने वाला था। आरोपी पर पूर्व में तीन मामले दर्ज हैं।
