जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए उदयपुर में गुरुवार को भी जिले भर में प्रदर्शन और गुस्सा जाहिर किया गया। उदयपुर जिले के झाड़ोल कस्बे में भी आज प्रदर्शन किया गया। उदयपुर शहर के सुभाष चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सुभाष नवयुवक मंडल ने इस घटना के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने शाम को एकत्रित होकर पाकिस्तान का पुतला जलाया और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेता अतुल चंडालिया ने कहा निर्दोष पर्यटकों पर हमला आतंकवाद की क्रूरता को दर्शाता है। प्रदर्शन में सर्व समाज और विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे। इस दौरान महावीर साधना समिति के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, दूधिया गणेश व्यापार संघ के बाबूलाल नागोरी, कमलेश जावरिया, सतीश शर्मा, लोकेश कोठारी आदि मौजूद थे। बेदला गांव में कैंडल मार्च भाजपा देबारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने बेदला गांव में कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले पर विरोध दर्ज करवाया। देबारी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी गांव के पीपली चौक पर जमा हुए और इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने गांव की मुख्य सड़क पर हाथ में मोमबती लेकर लालबोट चौराहा तक पैदल मार्च किया।
इसके बाद केंडल मार्च के लालबोट चौराहे पर पहुंचने के पर पुष्पांजलि अर्पित कर हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। पुष्पांजलि के बाद आक्रोशित लोगों के पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे भी लगाए। नेला तालाब विकास समिति ने 2 मिनट मौन रखा नेला तालाब विकास समिति हिरणमगरी सेक्टर 14 की और से श्रद्धांजलि कार्यक्रम नेलेश्वर बालाजी मंदिर प्रांगण में रखा गया। मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उपस्थित लोगों ने नरसंहार का कड़ा विरोध किया एवं भारत सरकार से अनुरोध किया गया हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाए। इस दौरान पूर्व पार्षद मदन बाबरवाल, लाल सिंह देवड़ा, लव वर्मा, गणपत बाकोलिया, मदन सालवी, अनिल पितलिया, लाल बहादुर सुहालका, लक्ष्मण सिंह, मनोहर सिंह राठौड़ आदि ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। झाड़ोल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज प्रदर्शन किया। कोर्ट के वहां अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। सदस्यों ने कहा कि इस तरह के हमले बंद हो इसके लिए सरकार सख्ती के साथ एक्शन ले। बाद में सदस्यों ने अपने कार्य का भी बहिष्कार किया। एडवोकेट रतनलाल गुर्जर ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर जाति के नाम के साथ जो गोलियां बरसाई वह निदंनीय है। उन्होंने कहा कि जनता में आक्रोश है और हम सत्ता और विपक्ष से आग्रह है कि राजनीति से हटकर इस मुद्दे पर सख्त एक्शन ले और देश के नागरिकों की सुरक्षा मजबूत हो सके। कांग्रेस का कैंडल मार्च 25 को
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की और से पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए हमले के विरोध में 25 अप्रेल की शाम 7 बजे सबसिटी सेंटर चौराहा, सब्जी मंडी के सामने कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि इस दौरान दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।