प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा द्वारा बीते माह उदयपुर में खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर औचक निरीक्षण के बाद बुधवार को कृषि विभाग की टीम हरकत में आई। विभाग के अधिकारी मादड़ी स्थित अबीमा फोस्केम प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम पर औचक जांच के लिए पहुंचे। कृषि विभाग की टीम को फैक्ट्री में खाद और खाद बनाने वाले रॉ मैटेरियल से संबंधित कई अनियमितताएं मिलीं। बड़ी बात यह है कि कृषि विभाग ने खाद के एक लॉट को भी सीज किया है। जिसमें सामग्री की मात्रा 14.5 प्रतिशत होनी चाहिए थी, लेकिन लैब में जांच के दौरान मात्र 1 प्रतिशत ही पाई गई। विभाग ने सवाल उठाया कि मात्र 1 प्रतिशत क्वालिटी वाली खाद आखिर क्यों बनाई गई। फैक्ट्री पर खाद बेचने पर रोक लगा दी
कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग ये पता करने में जुटा है कि यह अमानक खाद किसानों के खेतों तक तो नहीं पहुंची है। यही नहीं फैक्ट्री ने खाद बनाने के लिए रॉ मटेरियल खरीदा था, उसमें भी विभाग को खामियां मिली है। विभाग ने फैक्ट्री पर खाद बेचने पर रोक लगा दी है। साथ ही विभाग द्वारा फैक्ट्री को सीज करने की कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमानुसार कोई प्रोडक्शन नहीं हुआ
विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इनकी फैक्ट्री में नियमानुसार प्रोडक्शन नहीं हुआ है। इन्होंने जो रॉक और एसिड खरीदा था, वह आखिर किस काम में लिया गया। ये लोग उसका सही जबाव नहीं दे पाए। इनके स्टॉक रजिस्टर वेरिफाइड नहीं है। इन्हें तत्काल प्रभाव से खाद बेचने पर रोक लगाने का नोटिस जारी किया है।

Leave a Reply