Site icon Raj Daily News

उदयपुर में गुजरात के कारोबारी की चाकू मारकर हत्या:ज्वेलर दोस्त से 18 लाख रुपए मांगते थे, उसी ने मर्डर कर सड़क पर फेंका

18 लाख के पेमेंट को लेकर उदयपुर के व्यापारी ने गुजरात के सोना-चांदी कारोबारी की हत्या कर दी। शादी में आए कारोबारी ने बेची हुई चांदी के रुपयों की मांग की थी। आरोपी उन्हें कार में ले गया और सुनसान इलाका देख कर चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी व्यापारी को 2 दिन बाद CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी जानकारी जुटाकर गिरफ्तार किया। मामला 4 फरवरी का उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके के नाकोड़ा नगर का है। SHO ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात निवासी हेमंत ओसवाल की हत्या के आरोप में नाथद्वारा निवासी विक्रम को गिरफ्तार किया है। मामले आरोपी से पूछताछ की जा रही है। गुजरात के कारोबारी की हत्या थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया- 4 फरवरी को शहर के नाकोड़ा नगर मेघा आवास के आगे खाली प्लॉट में शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अहमदाबाद गुजरात निवासी हेमंत ओसवाल के रूप में हुई। CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी मदद ली तो विक्रम का नाम सामने आया। वह नाथद्वारा का रहने वाला है और सोना-चांदी का व्यापारी है। 5 साल से थी जान-पहचान SHO ने बताया- आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 5 साल पहले हेमंत के संपर्क में आया। उसके बाद उसने 6 बार हेमंत से चांदी खरीदी और इसका पैसा भी चुका दिया था। उसने कुछ माह पहले हेमंत से 18 लाख रुपए की चांदी खरीदी थी। वह इसके रुपए नहीं दे पाया था। ऐसे की हत्या

Exit mobile version