उदयपुर में रविवार शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। सुबह से हल्की धूप खिली थी लेकिन दोपहर बाद बादल छाए रहे। फिर देर शाम तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रविवार को छुट्टी का दिन होने से शहर के फतहसागर पाल, पिछोला, सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़ आदि पिकनिक स्थलों पर भारी भीड़ रही। तेज बारिश के दौरान यहां हर कोई पानी से बचाव करता नजर आया। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। उदयपुर में तीन दिन बाद बारिश हुई। जिसके तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है।