Site icon Raj Daily News

उदयपुर में तीन आवासीय योजनाएं लाएगा यूडीए:अंबेरी योजना में 80 से 100 फीट सड़कें बनाएंगे, बोहरा गणेशजी के पास बनेगी पार्किंग

उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) जल्द ही उदयपुर में तीन आवासीय योजना लाने जा रहा है। इसमें इन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए बजट का भी प्रावधान रखा गया है। यूडीए की और से अंबेरी योजना के बाद कोई योजना लॉन्च नहीं की गई थी और अब इन तीन योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।
यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि हमने आखिरी अंबेरी में लॉटरी निकाली थी और अब राजस्व ग्राम कलड़वास, दक्षिण विस्तार योजना ब्लॉक-ए एवं नोहरा में नवीन आवासीय योजना की तैयारी की जा रही है। इसमें वहां पर सड़क, ड्रेनेज, विद्युतीकरण, पेयजल लाईन के लिए दस करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। जैन ने बताया कि मेजर फोकस अंबेरी पर रहेगा और वहां पर लगातार विकास हो रहा है ऐसे में 80 से 100 फीट सड़कें बनाने जा रहे है। बलीचा चौराहा को ठीक कर एक्सीडेंट जोन ठीक करेंगे और वहां ओवरब्रिज बनाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अंदर आने वाले 136 राजस्व गांवों के लिए भी बजट रखा है। साथ ही बोहरा गणेश मंदिर के पास वाहनों की पार्किंग के लिए देवस्थान विभाग की जमीन पर पार्किंग की प्लानिंग की जा रही है। उदयपुर शहर के लिए बड़े प्रोजेक्ट जिन पर काम होगा उदयपुर में एंट्री वाले प्वाइंट पर स्वागत द्वार बनेंगे
यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि उदयपुर शहर में विभिन्न दिशाओं से प्रवेश मार्गों पर सुनियोजित स्वागत द्वार का निर्माण करवाया जाएगा ताकि शहरी सौन्दर्यकरण को बढ़ावे के साथ ही वर्ष पर्यन्त आने वाले पर्यटकों पर भी अनुकुल प्रभाव पड़ेगा। इसके तहत गोगुन्दा से आने पर बडगांव से कविता मार्ग, नाथद्वारा से प्रवेश करने पर अम्बेरी पर, चित्तौड़ की तरफ से प्रवेश करने पर देबारी पर तथा अहमदाबाद की तरफ से प्रवेश करने पर बलीचा पर स्वागत द्वार निर्माण के लिए 4.00 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। साथ ही
शहर में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार चित्रकारी का कार्य करवायें जाने के लिए एक करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इन सड़कों पर होगा काम पेराफेरी के गांवों के लिए 20 करोड़
उदयपुर विकास प्राधिकरण के अंदर आने वाले 136 राजस्व गांवों के लिए काम कराने के लिए हमारी योजना है। इन पेराफेरी के गांवों के लिए हमने 20 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है। इसमें वहां पर शमशान घाट,खेल मैदान विकास कार्य या कनेक्टिंग रोड के विकास पर काम करेंगे आय-व्यय का हिसाब समझे
यूडीए ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में विकास कार्यों के लिए 669.42 करोड़ रुपयों का बजट प्रावधान किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल राशि 931.66 करोड़ आय मद में तथा राशि 931.66 करोड़ का व्यय मद में प्रावधान रखा गया है। व्यय मद में विकास कार्यों के लिए कुल राशि 669.42 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। विकास कार्यों के लिए उक्त राशि में से राशि 316.94 करोड़ रू. गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्य जो कि वर्तमान में प्रगतिरत होकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्ण होंगे। इस वित्तीय वर्ष में नवीन प्रस्तावित कार्यों हेतु राशि 352.48 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है। खेलगांव में ये काम होंगे साधारण सभा में किए थे निर्णय मंगलवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा में कई निर्णय किए गए। यूडीए चेयरमैन और संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता व यूडीए आयुक्त राहुल जैन की उपस्थिति में यूडीए सभागार में बैठक हुई। इसमें यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, ओएसडी जितेंद्र ओझा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version