whatsapp image 2025 06 08 at 104311 am 1749360287 5k7NMh

उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस ने एक साल पुराने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी मोहनलाल (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए थावरचंद का अपहरण कर उबेश्वरजी के जंगल में हत्या कर दी थी। अपहरण और हत्या की वारदात
थानाधिकारी फेलीराम के अनुसार, 1 जून को थावरचंद भैंस का इलाज करने लीलाघर रूपलाल के घर गए थे। वहां से टेम्पो में झाड़ोल जा रहे थे। गणेशपुरा में मोहनलाल ने तलवार की नोक पर थावरचंद को टेम्पो से उतारा और अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद उनका शव उबेश्वरजी के जंगल में मुख्य रोड से 150 फीट अंदर एक पेड़ से बंधा मिला। बदले की आग में की वारदात
पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहनलाल के पिता भूरीलाल की पिछले साल जुलाई में कमलनाथ के जंगल में हुई हत्या का शक थावरचंद पर था। इसी का बदला लेने के लिए मोहनलाल ने यह वारदात की। मृतक के बेटे मुकेश ने 4 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टेम्पो चालक सोहनलाल ने अपहरण की पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर दबिश और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान कर उसे बलीचा बाइपास से गिरफ्तार किया। यह मामला पुराने विवाद में बदले की भावना से की गई हत्या का है, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply