rain update fig 1752487030 ljwXLu

उदयपुर जिले में सोमवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। यहां कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते शहर में मौसम सुहावना हो गया है। जिले के मावली स्थित बोयणा रेल्वे अंडर ब्रिज के नीचे बारिश से भरे पानी में एक निजी स्कूल आनंद विद्या भारती स्कूल की बस फंस गई। इस दौरान बस में बैठे बच्चे चिल्लाने लगे। ट्रैक्टर की मदद से अंडरब्रिज में फंसी स्कूल बस को निकाला गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह से बच्छी बारिश है। ऐसे में कई स्कूलों में पानी भर गया है। झाड़ोल के वेलनिया के समीप नदी में नहाने गए दो युवक बह गए, जिनको कुछ दूरी पर बचा लिया गया। मौसम विभाग ने आज उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उदयपुर संभाग में चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले में रेड अलर्ट तो बाकी सभी उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूंबर और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। फोटो में देखें जिले में बारिश के हालात… बारिश से जुड़े लाइव इनपुट नीचे देखे…

Leave a Reply