Site icon Raj Daily News

उदयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, जयपुर से आई टीम:डॉक्टर की मौत पर कहा- किसी भी मांग पर सहमति नहीं बनी, दोबारा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू

उदयपुर के रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज (आरएनटी) में करंट लगने से डॉक्टर की मौत को लेकर रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है। इससे पहले रेजीडेंट डॉक्टरों ने रात को मॉर्च्युरी के बाहर धरना दिया था। उदयपुर के रवींद्रनाथ टैगोर (आरएनटी) मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक भवन के बाहर रेजीडेंट डॉक्टरों ने धरना और नारेबाजी की है। दोबारा पोस्टमार्टम के लिए जयपुर से टीम भी यहां पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी मांग पर सहमति नहीं बनी है। पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों पर सहमति के लिए बातचीत चल रही है लेकिन हमें अभी तक लिखित में कुछ नहीं दिया गया है, ऐसे में हम कैसे मान लें कि मांगें मान ली गई हैं। अब देखिए, हड़ताल से जुड़ी PHOTOS… रेजिडेंट डॉक्टर्स प्रशासनिक भवन पर धरना दे रहे
मकराना (नागौर) निवासी डॉ. रवि शर्मा की बुधवार देर रात दो बजे करंट लगने से मौत हो गई। डॉ. रवि हॉस्टल के गलियारे में रखे वाटर कूलर से पानी भर रहे थे। इसके बाद से ही रेजीडेंट यहां धरना दे रहे हैं। आज सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स प्रशासनिक भवन पर धरना दे रहे हैं और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इससे पहले रात 10 बजे मेडिकल कॉलेज रेजिडेंट यूनियन की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि एमबी अस्पताल मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठेंगे, जिसके बाद आज सुबह रेजिडेंट्स प्रशासनिक भवन के बाहर आ गए और धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग
रेजिडेंट यूनियन के पूर्व सचिव जतिन प्रजापति ने बताया कि मुख्य मांग दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने और मृतक डॉक्टर के परिजनों को उनकी मांग के अनुसार 2 करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाने की है। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इधर, इस मांग पर दोपहर बाद जयपुर से मेडिकल की टीम आई है जिससे दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Exit mobile version